गुरदासपुर। ज़िला चेयरमैन श्री ब्राह्मण सभा,ज़िला गुरदासपुर की अध्यक्षता में एक बैठक बटाला में हुई। इस बैठक में ज़िला गुरदासपुर की सभी इकाइयों ने ( दो को छोड़ कर) भाग लिया। ज़िला चेयरमैन श्री मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इसी चुनाव के सिलसिले में पहले भी एक बैठक 27 जुलाई,2021 को बटाला में बुलाई गई थी। पर उस दिन गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक की इकाई नही पहुंची थी। पंजाब प्रधान से विचार विमर्श करने उपरांत, पंजाब के वरिष्ठ उप अध्यक्ष श्री राजीव जोशी की उपस्थिति में, एक बार दुबारा ,31 जुलाई, 2021 दिन शनिवार को बुलाने का निर्णय सर्ब सम्मति से किया गया। आज दिन शनिवार दिनांक 31 जुलाई, 2021 को समूह इकाइयों के पद अधिकारियों व सदस्यों ने सर्ब्सम्मति से मनमोहन डोगरा का नाम प्रस्तुत किया। सभी इकाइयों के अध्यक्ष/ सचिव के विचार लिए गए। सभी ने कहा कि अगर डोगरा अच्छा काम कर रहा है तो हमारी राय है कि इस को दुबारा ज़िला प्रधान बनाना चाहिए। वित्त सचिव श्री दिनेश शर्मा ने पिछले दो वर्ष का लेखा प्रस्तुत किया। जिसे सब ने ॐ की ध्वनि से पास कर दिया। सर्ब्सम्मति से सभी इकाइयों द्वारा मनमोहन डोगरा का नाम प्रस्तुत करने पर एक बार फिर से मनमोहन डोगरा को प्रधान/ अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। मनमोहन डोगरा ने सभी इकाइयों के धन्यवाद किया और कहा कि वह पहले से भी ज्यादा मेहनत से ब्राह्मण समाज की सेवा करेंगे व सब के विश्वास पर खरे उतरेंगे। सभी इकाइयों ने मनमोहन डोगरा को पुष्प माला पहना कर बधाई दी। उपरांत ज़िला अध्यक्ष मनमोहन डोगरा साथियों सहित दुर्गयाना तीर्थ अमृतसर में नतमस्तक हुए व भगवान का शुकराना किया। क़ादिया से शाम मुरारी, बटाला से राजेश शास्त्री, फतेहगढ़ से अश्वनी शर्मा व शशि डोगरा, कलानोर से सुरिंदर भारद्वाज, चौन्ता से परषोत्तम शर्मा, दीनानगर से मनमोहन डोगरा, सतिंदर कुमार पप्पू, दर्शन लाल शर्मा, सत्य पाल शर्मा, नरिंदर शर्मा अध्यक्ष युवा विंग, धारीवाल से ब्रह्म दत्त शर्मा, पचचोवाल से अध्यक्ष मोहन लाल, पंडोरी बैंस से अध्यक्ष सतपाल शर्मा, रसूल पुर से अध्यक्ष राकेश शर्मा, महराजपुर शाखा से अध्यक्ष हरी कृष्ण शर्मा, गुरदासपुर से रघुनाथ शास्त्री जी, रोशन लाल, जुगल किशोर शर्मा, जतिंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।
