संदीप
गुरदासपुर बहरामपुर रोड स्थित मंदिर माता फुल्ला वाले जी में शिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक शिव विवाह का आयोजन किया गया। उसके उपरांत रात्रि को हवन यज्ञ किया गया और सुबह 4:00 बजे आरती के बाद संगत में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार, मुदित, वेद रानी, अंजू बाला, अरुणा, बलजीत कौर, सुखविंदर, शक्ति, रघु राजा, अनमोल, प्रतिभा, कोमल, सुनील आदि ने हाजिरी लगाई।