रावी न्यूज पठानकोट
मिठाई लेने गए व्यक्ति का कुर्सी पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग में 98 हजार रुपये थे। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना एक की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित सुखविद्र सिंह निवासी गीगनवाल जिला होशियारपुर ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा है कि 23 सितंबर की शाम करीब सात बजे अपने दोस्त संजय के साथ बनारसी हलवाई की दुकान पर मिठाई लेने के लिए गया था। उसके पास एक काले रंग का बैग था, जिसमें 98 हजार रुपये तथा कुछ जरूरी कागजात थे। बैग को उसने कुर्सी पर रखा था। वह मिठाई ले रहे थे कि मिठाई लेने के बाद उसने कुर्सी की ओर देखा तो वहां पर बैग नहीं था। आस-पास के लोगों से इसके बारे में पूछा परंतु किसी ने भी इसके बारे में नहीं बताया। इसके बाद पुलिस को लिखित रुप से शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ने की तलाश शुरू कर दी है।