रावी न्यूज गुरदासपुर
राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती 10 बटालियन की पीओपी सहारनपुर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करें पाकिस्तानी नौजवान को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 10 बटालियन हेड क्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी सहारन पर तैनात जवानों ने रविवार देर शाम 7:30 बजे के करीब भारत-पाक सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नौजवान को काबू किया। इस संबंधी जब बीएसएफ ने पूछताछ की तो उक्त पकड़े गए नौजवान की पहचान जुलकरनैन सिकंदर (18) पुत्र जाफर इकबाल निवासी गुजरात जिला मंडी बहावलद्दीन पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है। इस संबंधी डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पकड़े गए नौजवान से पाकिस्तानी करेंसी 1650 रूपए, मोबाइल फोन, चार्जर, एयरफोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए नौजवान से पूछताछ की जा रही है।
