रावी न्यूज
पटियाला : थाना कोतवाली के तहत आते जट्टां वाला चौंतरा स्थित डेरे व एरिया पर कब्जा होने के आरोप लगाते हुए पूनम महंत ने अपने चेलों के साथ मिलकर बस स्टैंड चौक जाम कर दिया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे धरने पर बैठे किन्नरों के समर्थन में निहंग व किसान भी पहुंचे, जिन्होंने सिमरन महंत के अलावा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं किन्नरों ने उनके डेरे पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस नेताओं तक को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान दो महंत कड़ी धूप की वजह से बेहोश होकर गिर गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, कुछ किन्नरों ने जाम से निकलने की कोशिश करने पर लोगों के साथ धक्कामुक्की भी की और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। दो घंटे के बाद डीएसपी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कोतवाली थाना में तीन बजे के बाद मीटिग रखने का भरोसा देते हुए धरना खत्म करवाया। शाम को करीब चार बजे मीटिग शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस-प्रशासन जानबूझ कर चुप बैठी है
धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे निहंग सिंह गुरमीत सिंह, बाबा पीपल सिंह, बाबा कुलदीप सिंह ने कहा कि वह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी जत्थेबंदी से जुड़े हुए हैं। आज इन किन्नरों को इंसाफ दिलाने के समर्थन में आए हैं। उनकी मांग है कि पुलिस-प्रशासन कानूनी तरीके से इनकी सुनवाई करते हुए डेरे की मालिकी व इनके बीच हुए सौदे की पड़ताल के बाद सही मालिक का पता लगाएं ताकि शहर का माहौल खराब न हो। उधर, किसान जत्थेबंदी ने मांग की कि सरकार इस मामूली समस्या को हल करने के बजाय तूल देकर शहर का शांत माहौल भंग कर रही है। वहीं, किन्नरों ने दो पहिया वाहन व पीआरटीसी बस पर जाम के दौरान निकलने की कोशिश करते देख मुक्के मार नारेबाजी की। यह मामला दर्ज हुआ था दोनों गुटों पर
कोतवाली थाना पुलिस ने पूनम महंत के बयानों पर पुलिस ने सिमरन महंत, सिम्मी महंत, रेशमा महंत, पार्वती, डौली, काज, सपना, ममता, विक्की निवासी पटियाला, लाभो निवासी मालेरकोटला, शर्मा निवासी गुहला चीका, गुरी,जस्सा, हैप्पी व 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ महंत सिमरन के चेले लाभो के बयानों पर कोतवाली पुलिस ने पूनम महंत, शबनम महंत, नंदी, सोनिया, बबली, जरीना, मलकीतो, काजल, ममता व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। दोनों ने एक दूसरे पर डेरे में घुसकर मारपीट करने व कैश और गहने चुराने के आरोप लगाए थे। वहीं, सिमरन ने पूनम महंत ग्रुप पर फायरिग करने के आरोप भी लगाए हैं।