रावी न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : आज दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। पीएम मोदी ने टीका लगवाने के बाद ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा कि वैक्सीनेशन कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही http://CoWin.gov.in. पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और कोरोना का टीका लें। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।