रजिंदर सैनी
दीनानगर ।पंजाब ब्राहम्ण सभा यूथ विंग की ओर से ब्राहम्ण सभा दीनानगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर कौंसिल दीनानगर के नवनियुक्त प्रधान परमिंदर सिंह नीटू चौहान, कौंसलर अजय शर्मा स्टार और सिटी कांग्रेस पार्टी दीनानगर के नए बने प्रधान सतिंदर महाजन को बुलाकर सम्मानित किया गया। पंजाब प्रधान यूथ विंग ने पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए ब्राहम्ण कल्याण बोर्ड खाटी धाम के लिए दिए पांच करोड़ और कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा दीनानगर ब्राहम्ण सभा के लिए दिए पांच लाख रुपए के लिए धन्यवाद किया। इसके साथ ही नीटू चौहान को नगर कौंसिल का प्रधान बनाने के लिए मंत्री अरुणा चौधरी का विशेष धन्यवाद किया। सिटी प्रधान कांग्रेस पार्टी सतिंदर महाजन ने सभा का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि कोई भी जायज काम पहल के आधार पर किया जाएगा। अंत में नीटू चौहान ने सभा का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभा के सदस्यों द्व्ररा मिले सुझाव के अनुसार जल्द ही दीनानगर शहर में चल रहे विकास कार्यों को मुकम्मल करवा दिया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान मनमोहन डोगरा, मास्टर सतपाल शर्मा, चरणजीत शर्मा, सतपाल पाल, अशोक कुमार, अमित बाली, पप्पू, डिंपल, दर्शन शर्मा, विजय शर्मा, मनोहर लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
