रावी न्यूज
गुरदासपुर । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पंजाब के उत्थान में कोई कमी नहीं रहने दी, उनके नेतृत्व में पंजाब ने दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की है। उक्त विचार कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य अनु गंडोत्रा ने बातचीत दौरान व्यक्त किये।
अनु गंडोत्रा ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल दौरान असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी है वहीं नशा तथा अन्य काले कारोबारियों पर जो शिकंजा कसा है उसे लोग भलि भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह एक सुलझे हुए नेता हैं और पंजाब उनके हाथों में पुरी तरह से सुरक्षित है।
बरगाड़ी कांड के सवाल पर अनु ने कहा कि इस मामले में जरुर कुछ देरी हुई है, लेकिन जल्द ही इसके दोषी सलाखों के पीछे होंगे, इस बात का पंजाब की जनता का कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर विश्वास है। उन्होने कहा कि राज्य के लोग इस मुद्दे को लेकर कैप्टन के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।