रावी न्यूज
बटाला : तरना दल के मुखी बाबा नरिदर सिंह मान की हत्या के मामले में एक आरोपित ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मंगलवार को आरोपित साहिब सिंह ने एसपी (हेड) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
बता दें कि कुछ दिन पहले तरना दल के मुखी नरिदर सिंह मान की आडियो क्लिप वायरल हुई थी। उसमें बाबा नरिदर सिंह मान बोल रहे थे कि गुरुद्वारा में भांग बेचने और पीने का काम बंद कर दो, लेकिन दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कहा कि वह भांग का काम बंद नहीं करेगा और अगर उसे रोकने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। रविवार को बाबा नरिदर सिंह मान अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे कि कुछ अज्ञात निहंगों ने उन्हें रोककर उन पर हमला कर दिया था। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। थाना सिटी की पुलिस ने निहंग साहिब सिंह और निहंग मेजर सिंह सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को साहिब सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया।