रावी न्यूज
गुरदासपुर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर के सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण के स्वरूप धारण किए नन्हे-मुन्ने बालकों ने इस त्योहार को चार चांद लगा दिए। सती माता मंदिर में रात 12 बजे शंख अभिनंदन के साथ भगवान कृष्ण के अवतार के दौरान उनका स्वागत किया गया। महिलाओं ने मंदिर परिसर में कीर्तन करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। दूसरी तरफ रात साढ़े 12 बजे माखन, छाछ आदि श्रद्धालुओं में वितरित की गई। गौरतलब है कि शहर के गीता भवन मंदिर में भगवान शिव की अमरनाथ गुफा को देखने के लिए सैकड़ों शहर निवासी मंदिर परिसर में पहुंचे। प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला इस्लामाबाद में भी भगवान शिव के अमरनाथ दर्शन को लेकर गुफा तैयार की गई। प्रबंधकों की तरफ से लोगों को बार-बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए माइक के माध्यम से जागरूक भी किए जा रहा था। वहीं शहर के हनुमान चौक गीता भवन रोड कृष्णा मंदिर के बाहर सड़कों पर हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली। हर मंदिर के बाहर तैनात रहे पुलिस मुलाजिम जन्माष्टमी के मौके पर हमेशा शराबी तत्वों की ओर से चेन स्नैचिग, पर्स छीन लेने व झगड़े की शिकायतें आती रही हैं। हालांकि इस बार थाना सिटी प्रभारी ने हर मंदिर के बाहर पांच पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए थे। उन्होंने खुद गाड़ी में पूरे शहर भर में भ्रमण किया। थाना प्रभारी जबरजीत सिंह को विभिन्न मंदिर कमेटियों की तरफ से भी सम्मानित किया गया। इन मंदिरों में रही भारी धूम
जन्माष्टमी के मौके पर अगर किसी मंदिर का सबसे पहले नाम आता है तो वह है गीता भवन मंदिर। यहां पर कई सालों से जन्माष्टमी के मौके पर रात के समय में पूजा-अर्चना व हर भगवान की वेशभूषा में तैयार कलाकार श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं। इसके अलावा हनुमान मंदिर, शिवाला मंदिर माई का तालाब, सती माता मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, बाबा रूद्र शिवाला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला इस्लामाबाद, झूलना महल, राम मंदिर आदि में भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में सजा रहा बाजार
शहर में हनुमान चौक व गीता भवन रोड पर दुकानदारों की ओर से दुकानें सजा कर शहर की रौनक को बढ़ाया गया। इस दौरान बच्चों के झूले, खिलौने व खाने पीने का सामान खूब बिक्री हुई।