रावी न्यूज़
गुरदासपुर।तिब्बड़ी रोड पर स्थित गुरुद्वारा टहल साहिब के पास उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया। मामला इतना गर्मा गया कि एक दूसरे पक्ष ने ईटें चलानी शुरु कर दी। जबकि एक पक्ष ने हवाई फायर कर डाले। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई शुरु कर दी। गौरतलब है कि गली में टिप्पर को लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईट पत्थर का काम करने वाला व्यक्ति अपने प्लॉट में टिपर उतारने के लिए गली के अंदर टिपपर लेकर जा रहा था तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया । देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गया और बात झगड़े तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रहे हैं।