रावी न्यूज गुरदासपुर
किसान आंदोलन को मिली सफलता के बाद गुरदासपुर से संबंधित किसानों की वापिसी पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमन बहल ने उनका स्वागत किया व किसान नेताओं को इस विजयश्री पर बधाई दी। गुरदासपुर शहर में काफिले के रूप में आज किसान दिल्ली से वापिस लौट रहे थे। इस अवसर पर श्री बहल ने कहा कि किसानों की ये जीत ऐतिहासिक है व आने वाले दौर में इस दिन को किसान विजय दिवस के रूप में मनाया जाया करेगा। उन्होंने इस मोर्चे के दौरान शहीद हुए किसानों को भी इस अवसर पर याद किया व उन्हें अपने श्रद्धासुमन भेंट किए।