संदीप
गुरदासपुर जिलाधीश गुरदासपुर जनाब मुहंमद इशफाक की धर्मपत्नी श्रीमती सहला कादरी की ओर से सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाई गई। इस मौके डा. चेतना एसएमओ गुरदासपुर भी मौजूद थे। बातचीत करते श्रीमती कादरी ने कहा कि सेहत के लिए कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है व लोगों को अफवाहों में नही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए और कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनना चाहिए। समाजिक दूरी बना कर रखनी चाहिए, आपने हाथों को साबुन से बार-बार धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों से दुबारा कोरोना महामारी के केस बढ़ रहे है। इस लिए हमें सावधानी रखनी चाहिए।