गुरदासपुर
चाइल्ड हेल्प लाइन ने मिली गुप्त शिकायत में काहनूवान तहसील के एक गांव में नबालिग लड़की की शादी 15 सितंबर को होना को तय थी। इस केस में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन नेशनल अवार्डी और प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जय रघुबीर की ओर से कौंसलर नवनीत कौर, जगीर सिंह, नवदीप कौर की डयूटी लगा गई कि शादी वाली लड़की की जन्म तारीख देख कर अगर वह नाबालिग हो तो उसकी शादी रुकवा दी जाये।
जिस पर तुरंत विभाग ने तालमेल कर लड़की के घर का दौरा किया और लड़की का आधार कार्ड चेक किया। जिसमें उसकी उम्र 12 जुलाई 2005 पाई गई। जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने एसडीएम गुरदासपुर के ध्यान में लाई गई। जिस पर तहसीलदार सुखविंदर सिंह काहनूवान, चाइल्ड लाइन की टीम ने काहनूवान पुलिस को साथ लेकर इस संयुक्त आप्रेशऩ को अंजाम दिया।
पुरी टीम ने बच्ची के माता पिता के साथ काउंसलिंग करके समझाया कि 18 साल से पहले लड़की की शादी करवाना अपराध है। जिसे रोकना सभी का फर्ज बनता है। क्योंकि नाबालिग बच्ची की जान तथा होने वाली औलाद की जान को खतरा होता है। मौजूद पंचायत सदस्यों और आम जनता को समझाया कि नाबालिग बच्ची की शादी न करें।