रावी न्यूज
अमृतसर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री पंजाब नवजोत सिंह सिद्धु ने अपने पटियाला तथा अमृतसर स्थित आवास पर काले झंडे लगा कर किसानों का समर्थन करते हुए नजर आये।
गौरतलब है कि 26 मई को दिल्ली में बैठे किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने जा रहे हैं। किसानों की मांगें पूरी न होने के चलते किसानों ने इस दिन को काले दिन के तौर पर मनाने को कहा है। जिसके लिए किसान संगठन गांव गांव में इस दिन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सोमवार को अपने टवीट पर कहा था कि वह किसानों के हक में अपने घर पर काला झंडा फहरायेंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से काले झंडे लगाने की भी अपील की थी।