रावी न्यूज गुरदासपुर
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन बहल की पार्टी के भीतरी गतिरोध से लगातार राहत मिल रही है। पार्टी की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले कई लोग टिकट के चाहवान होने के चलते इंतजार की मुद्रा में थे व रमन बहल से दूरी बना कर चल रहे थे पर धीरे धीरे स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं। आम आमी पार्टी के जिला प्रधान कश्मीर सिंह वाहला ने रमन बहल को पार्टी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपनी दावेदारी वापिस लेते हुए रमन बहल का खुल कर समर्थन करने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से पार्टी कॉडर में किसी भी प्रकार का भ्रम रहने की संभावना समाप्त हो गई है। आज की बैठक में कश्मीर सिंह वाहला पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं सहित शामिल हुए व रमन बहल को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत का विश्वास दिलाया।
उनके अलावा बैठक में पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव (बुद्धिजीवी सेल) प्रोफेसर सतनाम सिंह, सेवानिवृत ओ.आई.जी पुलिस स. दिलबाग सिंह प्रदेश महासचिव (बुद्धिजीवी सेल), जिला आप के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह मुस्तफाबाद, आप के जिला आफिस के सचिव भारत भूषण शर्मा, वरिष्ठ नेता एडवोकेट सुखविंदर सिंह काहलों, के साथ सर्किल प्रधान, ब्लाकों के प्रधान, विभिन्न विंगों के प्रभारी, नेता व वालंटियर मौजूद थे। इस अवसर पर श्री रमन बहल ने सभी उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं का धन्यवाद किया।
