कलानौर : नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा निर्माण किए करतारपुर कारिडोर पर बनाए गए वाटर ड्रेन में मंगलवार को श्रद्धालुओं को एक कार गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।
घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालु गुरनूर सिंह, महिदर पाल, जसविदर सिंह, गुरनाम सिंह, हरदेव सिंह आदि ने बताया कि करतारपुर कारिडोर पर बारिश के पानी की निकासी के लिए वाटर ड्रेन का निर्माण किया गया है। सीमा पर बनाए गए दर्शनी स्थल के पास गुरुद्वारा के गेट समक्ष वाटर ड्रेन की स्लैब नहीं होने के कारण संगत के वाहन इस ड्रेन में गिर रहे हैं। इस वाटर ड्रेन पर गहरे गड्ढे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि वाटर ड्रेन पर तुरंत स्लैब डाली जाए।