रावी न्यूज
गुरदासपुर । भारत में डाक्टर डे एक जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डाक्टर विधानचंद्र राय का जन्म दिवस और पुण्य तिथि होती है। डाक्टर्स डे के मौके पर उम्मीद अस्पताल गुरदासपुर में सभी मेडिकल तथा नान मेडिकल स्टाफ ने मिलकर मनाया। इस कोविड काल में इस दिन की महत्वता ओर बढ़ जाती है। इस मुश्किल समय में न सिर्फ डाक्टर बल्कि सभी मेडिकल एंव नान मेडिकल स्टाफ स्वंय परवाह न करते हुए डयूटी कर रहा है। इस प्रकार से उम्मीद अस्पताल भी नशा को जड़ से खत्म करने में जुटा है। इस मौके पर अन्य के अलावा डा. चैतन्य लता सिंह, गुरप्रताप सिंह पन्नू, सुदर्शन सिंह, कनव अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
