रावी न्यूज
गुरदासपुर। करोना के चलते आज आरटीओ बलदेव सिंह रंधावा की ओर से जहाज चौंक में नाकेबंदी कर आने आने वाली बसों की चेकिंग की। बीस के करीब बसों की चेकिंग करने के बाद पांच बसों की चालान किये जिन्होने अपनी कागजी कार्रवाई की गई इसके अलावा एक बस को बाउंड किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आरटीओ बलदेव सिंह रंधावा ने बताया कि कोविड इस वक्त पूरे देश में भयानक स्थिति में हैं। गत शुक्रवार को सभी ट्रांस्पोर्टस बुला कर उनके साथ बैठक की थी कि बसों में आधे से ज्यादा लोगों को न बैठायें। आज इसी के चलते आज एक बस को बाउंड किया है और अन्य बसों के चालान किये हैं। इस मामले में पर्चे की भी प्रोवीजन है। कोविड गाइड लाइन के अंतर्गत सख्ती की जारही है।