बटाला : बटाला के गांव मीके की पानी की टंकी पर चढ़कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। वीरवार देर रात 11 बजे उसे टंकी से सही सलामत उतार लिया गया।
वीरवार बाद दोपहर लगभग तीन बजे गांव मीके के पानी की टंकी पर आत्महत्या करने के लिए व्यक्ति चढ़ गया था। उसे टंकी पर चढ़े देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। थाना घुमाण के एसएचओ जोगिदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को नीचे आने के लिए काफी मनाया था, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार आठ घंटे बीत जाने के बाद उसे पानी की टंकी से उतारा गया। चंकी पर चढ़ने वाले शमशेर सिंह ने बताया कि उसने एसएसपी बटाला को बताया है कि उसने कई लोगों को ब्याज के चक्कर में पैसे दिए थे, लेकिन पांच साल बीत जाने के बावजूद उसे उसके पैसे वापस नहीं मिल रहे। उसने इस संबंधी जिनसे भी पैसे लेने हैं उसके नाम एसएसपी को लिखकर दिए हैं। पैसे ना होने के कारण वह बहुत परेशान है और घर का गुजारा भी नहीं चला रहा था। वह परेशानी के चलते आत्महत्या करने जा रहा था। थाना घुमाण के एसएचओ जोगिदर सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात लगभग 11 बजे पंचायत बैठी। शमशेर सिंह को पंचायत ने भरोसा दिलाया कि उसने जिसको भी पैसे दिए हैं उन सभी से उसके पैसे लेकर उसे वापस किए जाएंगे। शमशेर सिंह पंचायत की तरफ से दिए गए भरोसे को मानते हुए पानी की टंकी से नीचे उतर आया।