रावी न्यूज
गुरदासपुर। स्थानीय जेल रोड स्थित ब्रेनवेव्ज इंस्टीच्यूट गुरदासपुर के एमडी सुरिंदर पाल सिंह की ओर से बताया गया कि उनकी संस ऐसी संस्था बन चुकी है जो जिला गुरदासपुर में सबसे ज्यादा और बढ़िया नतीजे देने के चलते विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुकी है। जो बच्चे बार बार टेस्ट देकर परेशान हो चुके हैं उन बच्चों को •ाी उनके स्टाफ की ओर से बढ़िया तरीके से मेहनत करवा कर पहली बार में उनके टेस्ट क्लीयर करवाये हैं। उन्होने बताया कि बढ़िया नतीजे देने के कारण उनके इंस्टीच्यूट में बाहरी जिलों से •ाी बच्चे पहुंच रहे हैं, जिसके चलते उनके रहने के लिए पीजी का प्रबंध है। वहीं संस्था की ओर से बस स्टैंड गुरदासपुर से इंस्टीच्यूट तक फ्री ट्रांस्पोर्ट का प्रबंध है। जल्द ही यह ट्रांस्पोर्ट की सुविधा दीनानगर, धारीवाल और कलानौर से •ाी शुरु करने जा रहे हैं। ब्रेनवेव्ज इंस्टीच्यूट अलग तौरपर अपना इमीग्रेशन विंग •ाी स्थापित किया गया है ताकि विदेश जाने वाले बच्चों को सही जानकारी देकर उन्हें विदेश •ोजा जा सके।